हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के मधुरापुर भिंडा पर आयोजित 48 घंटे अष्टयाम यज्ञ और अलकापुरी मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से परिक्रमा करने के लिए महिलाएं जुट गई। इधर हरे कृष्णा हरिराम गौरी शंकर सीता राम का अखंड संकीर्तन जारी है। मालूम हो कि महात्मा बुद्ध के शिष्य के स्तूप के भग्नावशेष भिंडा पर वर्षों से चले आ रहे ऐतिहासिक अष्टयाम यज्ञ जो मधुरापुर हनुमान चौक और अलकापुरी भिंडा दोनों जगहों पर होता है का शुभारंभ कार्तिक पंचमी शनिवार को 11 बजे से शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व मधुरापुर भिंडा से यज्ञ के लिए कलश भाभा यात्रा निकली गई। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ गंगा नदी से पैदल गए। गंगा घाट पर गंगा पूजन के बाद जलभरी की गई। कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किए...