मधेपुरा, मार्च 11 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा पूर्वी पंचायत की बीरबल टोला में सोमवार से तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ के पहले दिन कार्यक्रम स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में करीब 551 कन्याएं शामिल रही। बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से निकली गई कलश शोभा यात्रा को तुलसीपुर, गांधी टोला गोढ़ी यारी, श्याम टोला, पेट्रोल पंप, केलाबाड़ी स्टेट हाईवे 58 के सड़क पर होते हुए चौसा मुख्य बाजार और अस्पताल तथा थाना चौक सहित कई जगहों में नगर भ्रमण कराने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। ‌यात्रा के दौरान शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का जगह-जगह ग्रामीण महिलाओं ने चंदन और पुष्प से अभिनंदन किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 48 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओ...