किशनगंज, अप्रैल 8 -- बहादुरगंज निज संवाददाता। श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह को लेकर छोटी झिलझिली व साहेब टोला बिरनिया में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसके बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का आगाज किया गया। जानकारी के अनुसार साहेब टोला बिरनिया से जुड़े महिला श्रद्धालुओं द्वारा संपन्न कलश शोभायात्रा के बाद सोमवार दोपहर से अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हो गया। वहीं छोटी झिलझिली से जुड़े ग्रामीण महिलाओं द्वारा रामनवमी के शुभ मुहूर्त में कलश शोभायात्रा संपन्न होने के बाद हनुमान मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ किया गया। छोटी झिलझिली एवं साहेब टोला बिरनिया से जुड़े अष्टयाम कमेटी के अनुसार अखंड हरिनाम संकीर्तन समारोह में बंगाल एवं सीमावर्ती अररिया जिला के कीर्तन मंडल...