रामगढ़, फरवरी 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार की ओर से रविवार की रात श्री रानी सती दादी मंदिर के मैदान में अष्टम श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस दौरान प्रभु श्रीकृष्ण की आलौकिक दरबार सजाया गया। प्रभु श्रीश्याम को पगड़ी पहनाई गई। देश-विदेश के रंगीन और खुशबूदार फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही बाबा श्री श्याम को 56 प्रसाद का भोग लगाया गया। इस महोत्सव में बासुकिनाथ मंदिर के ऋषिकेश बाबा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। गीत-संगीत के तहत श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, हजारीबाग एवं विशेष आमंत्रित श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। साथ ही बाबा का गुणगान किया गया। सूरजगढ़, राजस्थान से आमंत्रित रवि शर्...