दुमका, जून 10 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिकारपुर के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अष्टम वर्ग के बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को सोमवार को एक विदाई समारोह आयोजित कर छात्र एवं अभिभावक को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव मरांडी ने बताया की उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिकारपुर से वर्ग अष्टम में 20 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। जिसमें सभी छात्र अच्छे अंक के साथ सफलता अर्जित की है। इसके लिए छात्र-छात्राओं के साथ साथ अभिवाभक की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, सहायक अध्यापक सुनील कुमार पांडेय, गौरव कुमार यादव, बच्चों के माता पिता तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...