हरदोई, अप्रैल 4 -- हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी अष्टमी रामनवमी के अवसर पर जनपद के राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों, शक्तिपीठों में भजन कीर्तन, पाठ किया जाना है। इसके आयोजन हेतु जनपदए तहसील व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया। तहसील व ब्लॉक स्तरीय समितियों की बैठके कर ली गयी हैं। तहसील स्तर की समिति उप जिलाधिकारी व ब्लॉक स्तर की समिति खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगी। जनपद में कार्यक्रमों के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सभी सम्बंधित मंदिरों पर साफ सफाई व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...