मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- फोटो संख्या 6 ठाकुरद्वारा में दुर्गा मंदिर में आरती में भाग लेते श्रद्धालु ठाकुरद्वारा । अष्टमी महागौरी की पूजा अर्चना के लिए मंगलवार को मंदिरों में काफी भीड़ पहुंची और श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर विश्व की खुशी और शांति की प्रार्थना की। मंगलवार को अष्टमी महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ पूजा कर विश्व शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व पालिका सभासद राजेंद्र चंद्र पांडे ने बताया कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से दुनिया भर में शांति और अमन कायम रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...