भागलपुर, सितम्बर 30 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा के 9वें दिन मंगलवार को महाअष्टमी पूजा को लेकर पूजा पंडालों और दुगा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी पूजा को लेकर मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चन की। जगह जगह पूजा पंडालों में हवन पूजन की भी व्यवस्था की गई थी। इधर नगर निगम की ओर से पूजा पंडालों में भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निगम के सफाईकर्मी सहित पूजा समितियों के सदस्य भी लगे रहे। बता दें कि एक दिन पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने शहर के अधिकांश पूजा पंडालों में की गई तैयारियों का जायजा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...