पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा नवरात्र पर मंगलवार को अष्टमी पूजन के साथ पूजा परवान चढ़ने लगा है। सुबह होने के साथ श्रद्धालु दुर्गा अष्टमी पर पुष्पांजलि के साथ पूजन की। मंदिरों में श्रद्वालुओं की अपार भीड़ लगी रही। एक तरफ मंदिरों में मां की पूजा अर्चना तो दूसरी तरफ दूर दराज से मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं के भीड़ से पूजन पंडाल भर गए। शाम ढ़लने के साथ श्रद्वालुओं की भीड़ शहर के रजनी चौक पर भी खूब दिखने को मिली। यहां एक तरफ भव्य और आर्कषक पंडाल लोगों को अपनी खींच रहा है। वहीं भक्ति जागरण का आयोजन भी हो रहा है। सिपाही टोला में बीती रात महामाई का गुणगान किया गया। गोकुलसिंह ठाकुरबाड़ी में मेला लगाया गया है। यहां झूले युवाओं के लिए पसंद बने हुए हैं। भट्टा दुर्गाबाड़ी में बनी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा ...