पौड़ी, अप्रैल 5 -- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कोट ब्लाक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में शनिवार को अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया। प्रात आचार्य अनूप द्वारा दैनिक पूजन किया गया। इस दौरान आयोजित भजन कीर्तन प्रतियोगिता में महिलाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। शनिवार को अष्टमी पर भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में कई कीर्तन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद देवी भागवत कथा का रसपान किया। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, नरेंद्र सिंह, विजय रौथाण, नागेंद्र ममगांई, हुकुम कंडारी, वीरेंद्र जुयाल, दिगंबर जुयाल, सतीश जुयाल, नवीन जुयाल, अनुसूया प्रसाद जनार्दन, दुर्गा प्रसाद जुयाल, सौरभ आदि शामिल रहे। वहीं, रविवार को वैष्णो देवी मंदिर में रामनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पौ...