लखनऊ, अक्टूबर 1 -- नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनकी पूजा की। लोगों ने छोटी-छोटी कन्याओं का पैर धोकर उनका पूजन किया। माला महनाकर और तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद तरह -तरह के पकवानों से भोग लगाया। कन्याओं को कई तरह के उपहार भेंट किए। वहीं हवन किया और प्रसाद का वितरण किया गया। कुछ लोगों ने अष्टमी पर कन्या पूजन किया वहीं कुछ लोग नवमी को कन्या पूजन करेंगे। घुमन्तू जनजाति बस्तियों में किया कन्या पूजन सनातन धर्मस्थल प्रबंधन परिषद की ओर से मंगलवार को सरोजनीनगर क्षेत्र की तीन घुमंतू जनजाति बस्तियों में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। परिषद के सदस्यों ने माती गांव, अशरफ खेड़ा और कल्ली पश्चिम के देवी खेड़ा की सपेरा बस्तियों में जाकर विधि-विधान से कन्याओं का प...