मधुबनी, अप्रैल 6 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। चैती नवरात्र के अष्टमी तिथि शनिवार को देवी मंदिरों में खोंईच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के चकदह चैती दुर्गा मंदिर, गंगासागर चैती दुर्गा मंदिर और सूड़ी स्कूल मंदिर में सुबह से श्रद्धालु खोंईच्छा भरने, माता का दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंच रहे थे। दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री ने बताया कि मां महागौरी की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है, सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है, साथ ही मनवांछित जीवनसाथी और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां महागौरी की पूजा करने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और वे अक्षय पुण्य के अधिकारी हो जाते हैं। मां की कृपा से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मां महागौरी ...