गंगापार, जून 19 -- आषाढ़ मास की शीतलाष्टमी पर सैदाबाद स्थित निमहरा मंदिर में भारी भीड़ रही। मौसम साफ होने के कारण सुबह से आ रहे भक्तों का तांता शाम तक लगा रहा। मंदिर परिसर में स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के ठीक ठाक इंतजाम किए गए थे। आषाढ़ मास की शीतलाष्टमी गुरुवार को मनाई गई। गुरुवार को पड़ने वाली इस पावन तिथि पर मां शीतला की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर मंदिर में विशेष साफ-सफाई, साज-सज्जा की गई। मां शीतला को रोगों की देवी माना जाता है। विशेषकर चेचक, खसरा और संक्रामक बीमारियों से रक्षा के लिए मां शीतला की पूजा की जाती है। शीतलाष्टमी के दिन व्रत रखने और ठंडे पकवानों का भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप वितरण करने से घर में शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है। शीतलाष्टमी की पूजा में मुख्य रूप से एक दिन पहले यानी अष्टमी से पूर्व रात्रि में कुछ ...