मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर महागौरी पूजन के लिए क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता धाम में मंगलवार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। गुलाब, गेंदा, बेला, चमेली, अढ़ौल आदि के फूलों से मां का भव्य शृंगार श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। माता का दर्शन पूजन करने के लिए चुनार क्षेत्र के अलावा वाराणसी,जौनपुर, भदोही,चंदौली, सोनभद्र सहित बिहार, झारखंड आदि प्रदेशों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन पूजन कर धन्य हुए। बिहार से परिवार के साथ आया मां का अनन्य भक्त ने मन्नत पूरी होने पर शीतला माता की सवारी गर्दभ अर्पित किया। तीन बजे भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, लाचीदाना,पेड़ा, अढ़ौल, दौना, गेंदा के फ...