प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- सुवंसा। जगतपुर में अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ की गई। यहां स्थापित दुर्गा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालु आने लगे। भक्तों ने पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पंडाल समिति के संरक्षक राजेश दुबे, राजीव दुबे, सभाजीत दुबे, हरीशंकर पांडेय, दयाशंकर पांडेय, सिद्धम, विजय दुबे, दिलीप दुबे, संदीप तिवारी और गौरव दुबे ने व्यवस्था में सहयोग किया। पूजन पंडित अशोक की अगुवाई में सम्पन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...