सहारनपुर, सितम्बर 30 -- नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ देवी पूजन किया और कन्याओं को भोज कराकर आशीर्वाद लिया। कई जगहों पर श्रद्धालुओं को कन्याओं के इंतज़ार में लंबा समय भी बिताना पड़ा, लेकिन श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी। लोगों ने पांव पखारकर, उपहार देकर और भोजन कराकर कन्याओं का सम्मान किया। अंबाला रोड स्थित युग चेतना केंद्र में हवन और यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में यज्ञाचार्य सुरेश रोहिला ने बताया कि दुर्गा माता से शक्ति और विजय की प्राप्ति होती है। श्रीराम ने भी रावण वध से पूर्व मां दुर्गा की आराधना की थी। उन्होंने समाज में बढ़ रही कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि पुत्र की चाहत में लोग कन्याओं की हत्या कर रहे हैं, जो गंभीर पाप है।...