जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- अष्टमी तिथि को पूजा करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ जामताड़ा,प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को जामताड़ा सहित पूरे जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जामताड़ा बाजार, कोर्ट रोड, गांधी मैदान, यज्ञ मैदान, शाहिद ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर में सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंचकर विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा का खोयछा भरकर मां दुर्गा से सुहागिन रहने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान माता का भव्य श्रृंगार भी किया गया। अष्टमी तिथि के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां दुर्गा के गौरी रूप की पूजा अर्चना की। वही शाम को मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने लुत्फ उठाया। प...