बिजनौर, मई 6 -- क्षेत्र के गांव बीरबलपुर उर्फ बूढ़पुर स्थित मठ माता के मेला स्थल पर प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया। वैशाख माह में अष्टमी के दिन मठ माता की विशेष पूजा के लिये मेले का कई पीढ़ियों से मेले का आयोजन होता है। सोमवार मठ के पुजारी व मेला संयोजक चौधरी मेहर सिंह बताते हैं कि सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं माता रानी पूरी करती है। कई दम्पति मेलें में अपने बच्चों के मुंडन संस्कार व नव विवाहित जोड़ें मठ पर जात लगाने को भी पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...