पलामू, नवम्बर 3 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर रविवार को हुई पुनपुन उद्गम स्थल विकास समिति की बैठक में अष्टभुजी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की रूपरेखा तैयार की गई। साथ-साथ उद्गम स्थल के विकास को लेकर की गहन विमर्श किया गया। समिति के अध्यक्ष डा रविकांत तिवारी की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों कुंड पर आने-जाने से संबंधित रास्ते को भी दुरुस्त करने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में समिति के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर सिंह ने बताया कि सरैया से पिठारी गांव होते हुए कुंड पर करीब तीन किलोमीटर रोड काफी जर्जर है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंदिर परिसर में बिजली नहीं रहने से भी काफी दिक्कत होती है। समिति के उपाध्यक्ष व...