औरंगाबाद, जुलाई 12 -- प्रखंड के अष्टभुजी धाम, पिपरा को कला संस्कृति विभाग के कैलेंडर में स्थान दिलाने से संबंधित प्रस्ताव को लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग की निदेशक रूबी ने औरंगाबाद डीएम एवं बारूण बीडीओ से प्रतिवेदन मांगा है। महोत्सव आयोजन की तिथि, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं खर्च की विवरणी प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। सूर्य राघव मंदिर, बड़ेम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इसके लिए प्रयास किया था। अष्टभुजी महोत्सव आयोजन समिति के संरक्षक अजीत मिश्रा, संयोजक सुरेश विद्यार्थी, अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया अजय कुमार, सचिव राजा दिलीप सिंह, उपसचिव रामेश्वर भगत, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...