मिर्जापुर, मई 14 -- विंध्याचल। क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी पर बने वाहन स्टैंड के पास मंगलवार की दोपहर हाई मास्ट अचानक गिर गया। हादसे में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। हाईमास्ट पोल यदि वाहन स्टैंड की ओर से गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पोल के गिरते ही बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए। जेई विनय कुमार वैश्य ने बताया कि पोल के नीचे नट बोल्ट जर्जर हो गए थे। अचानक हाई मास्क गिर गया। आस पास के इलाकों की बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। मरम्मत कार्य जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...