गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद स्थित शराब ठेका के पास से बस्ती जिला के रूदौली थाना के दसिया गांव निवासी अरविंद उर्फ विक्रम सिंह के साथ अष्टधातु की मूर्ति के नाम पर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बहरियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित अरविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पहचान सादात के टाड़ा बैरख निवासी राम अवतार यादव से हुई थी। राम अवतार ने उसे बताया कि उसके पास करोड़ों रुपये की कापर/अष्टधातु की कछुए की मूर्ति है, जिसे वह बेचना चाहता है या बिकवाना चाहता है। पीड़ित राम अवतार के झांसे में आ गया और बीते सोमवार को बहरियाबाद बाजार स्थित शराब ठेके के पास उससे मिला। राम अवतार उसे एक सुनसान जगह पर ट्यूबवेल के पी...