मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चोरी की अष्टधातु मूर्ति मामले में फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित कर दी गई है। टीम आरोपित की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपित टीम के हाथ नहीं लगा। कोर्ट सरेंडर किए मुख्य आरोपित ने अपने बयान में अहरौरा निवासी एक व्यक्ति का नाम बताया है। उसे ने मुख्य आरोपित को अष्टधातु की मूर्ति दी थी। मुख्य आरोपित के बयान के आधार पर पुलिस की दो टीम ने अहरौरा में दबिश दी, लेकिन आरोपित फरार मिला। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में जुटी है। छठवें आरोपित के पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा कि मूर्ति कहां से और किसने चुराई है? साथ ही अष्टधातु मूर्ति चुराने वाले गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस अभी छठवें आरोपित की तलाश कर रही है। 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर बरगवां खरहटिया के पास से पु...