कौशाम्बी, अप्रैल 12 -- थाना इलाके के पश्चिमी थोक की संगीता देवी पत्नी राजू गुप्ता के घर से गुरुवार रात चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति समेत चांदी और पीतल का सामान पार कर दिया था। सुबह जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। संगीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...