रायबरेली, दिसम्बर 27 -- -पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों के पास से बरामद की गई चोरी की मूर्तियां रायबरेली,संवाददाता। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस टीम ने चोरी की मूर्तियां बरामद करते हुए उनसे पूछताछ की और जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि डलमऊ कोतवाली के रामपुर बरारा में मंदिर से कीमती अष्टधातु की मूर्तियों को बीती 13 दिसंबर रात की रात चोरों ने पार कर दिया। उक्त मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल के साथ गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी को निर्देशित किय...