लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में डीएम मिथलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अष्टघट्टी पोखर के समीप पहुचे। जहां आसामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी जमीन पर बालू एवं गिट्टी रखकर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। डीएम मिथलेश मिश्र ने नगर परिषद को अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया और उसी स्थल पर वाहन पड़ाव स्थल विकसित करने का जिम्मा सौंपा है। डीएम के निर्देश पर नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय से आसामजिक तत्वों ने पोखर के समीप खाली पड़े जमीन पर कब्जा कर रखा था। अब इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाया जा रहा है और निर्धारित समयसीमा में साम...