बेगुसराय, जुलाई 8 -- मंझौल, एक संवाददाता। आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को 52 शक्तिपीठों में एक मां जयमंगला के मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर प्रशासन के पसीने छूट गए। विदित हो कि 52 शक्तिपीठों में एक माता जमंगला की पूजा अर्चना आषाढ़ माह में तिरहुत के श्रद्धालुओं के लिए मंगल मानी जाती है। प्रत्येक मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने यहां पहुंचते हैं। आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को तिरहुत से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही मंझौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कुछ समय तक भीड़ को नियंत्रित करने तथा उसे कतार में लगाने का प्रयास किया। कुछ ही समय में 200 मीटर से ऊपर की लंबी कतार लग गई। वहीं तेज धूप होने के कारण मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं से...