देहरादून, नवम्बर 21 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के छात्र अश्विन रौथाण ने हिमाचल में आयोजित एमटीबी एक्स सीओ टाइप रेस 6 जी एडिशन टूर दी सनावर प्रतियोगिता में साइकिलिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में 10 शहरों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अश्विन को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अश्विन प्रतिभावान है और उसने छोटी सी उम्र में कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। एमटीबी प्रतियोगिता लॉरेंस स्कूल सनावर, कसौली हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गई थी। अश्विन एसबीपीएस में 11 वीं कक्षा का छात्र है। अश्विन ने अंडर-18 वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...