नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत का पहला मैच यूएई से है और यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय प्लेइंग XI को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सभी एक्सपर्ट मैच से पहले अपनी-अपनी संभावित प्लेइंग XI का चयन कर रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भी अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। अश्विन का मानना है कि प्लेइंग XI में 10 खिलाड़ियों का नाम तय है, लड़ाई है तो एक स्पॉट की। यह भी पढ़ें- भारत आज करेगा एशिया कप में अपने अभियान का आगाज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "बाकी 10 खिलाड़ी पक्के हैं, बस यही एक जगह है जिस पर बहस हो सकती है। क्या संजू सैमसन को मध्यक्रम में जगह मि...