नई दिल्ली, जून 17 -- तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आर अश्विन की अगुवाई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ सीचम मदुरै पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में हुए मैच के दौरान 'केमिकल (रसायन) लगे तौलिये का इस्तेमाल' करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि बाद में डिंडीगुल ड्रैगन्स और उनके टीम के कप्तान आर अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि उसकी समीक्षा में उक्त खेल में गेंद से छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला। यह समझा जाता है कि इन तौलियों को राज्य क्रिकेट संघ ने गेंद के गीला होने पर उसे पोंछने के लिए मुहैया कराया था। गेंद को सुखाने का काम मैदानी अंपायरों की मौजूदगी में ...