नई दिल्ली, जून 8 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही भारतीय टीम के एक नए दौर की शुरुआत होगी। शुक्रवार रात मुंबई से रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में आज ब्रिटेन पहुंच गई। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के दौरान बुमराह के सभी मैच खेलने की संभावना कम है, हालांकि उनके पास अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैच में 156 विकेट चटकाए हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह के पास तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में डब्ल्यूटीसी का बड़ा र...