पटना, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में रविवार को कहा कि अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों की गलती से हुई भगदड़ के लिए रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने को गलत बताया है। जीतनराम मांझी ने लिखा- "हमने माना कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है पर इसका मतलब यह नहीं कि सीधे तौर पर रेल मंत्री का इस्तीफा मांग लिया जाए। घटना निःसंदेह आकस्मिक है। पर यह भी तो देखिए कि कई करोड़ लोगों को एक साथ कितनी मुश्किल से रेल मंत्रालय कुंभ स्नान करवा रहा है। अश्विन...