रांची, अक्टूबर 5 -- कर्रा, प्रतिनिधि। खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत सोनमेर में प्रति वर्ष अश्विनी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला प्रसिद्ध दो दिवसीय सोनमेर मेला इस वर्ष 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। मेला को लेकर सोनमेर मेला समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंदिर परिसर की सफाई, रंग-रोगन और आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी मेला को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। अश्विनी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सोनमेर मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति का गठन भी किया गया। मेला कमेटी में कुदलुम पंचायत मुखिया संदीप हेरेंज को मुख्य संरक्षक, एतवा मुंडा को अध्यक्ष, जगतु बड़ाइक को उपाध्यक्ष, मनी मुंडा को सचिव...