भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दसवीं बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि 2005 में जब नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्हें उनके साथ सुशासन की सरकार में लंबे समय तक कार्य करने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने उस दौरान बिहार के विकास में अपना छोटा-सा योगदान दिया था। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, विकसित बिहार के संकल्प और एनडीए की अद्भुत एकजुटता के कारण ही राज्य ने प्रचंड जनादेश दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य बनने की दिशा में और अधिक सशक्त कद...