जहानाबाद, नवम्बर 10 -- शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव चुनाव संपन्न कराने में अश्वारोही दल का किया जाएगा उपयोग विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए सोन तटीय इलाके में किए गए हैं तैनात मेहन्दीया, एक संवाददाता। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रहा है। इसी के तहत सोमवार को सोन तटीय इलाकों के दर्जनो ग्रामों में अश्वरोही दल एवं परासी पुलिस द्वारा गस्ती की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि अश्वरोही दल के द्वारा प्रखंड के परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर ,भगवानपुर, सोहसा, बाथे, सहित दर्जनों ग्रामों में भ्रमण किया गया। जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ यही था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जहां दो चक्के एवं चार चक्के की गाड़ियां नहीं जा पाएंगी,...