उत्तरकाशी, सितम्बर 11 -- ब्रूक इंडिया संस्था द्वारा होटल नीलकंठ, चिन्यालीसौड़ में जिला स्तरीय अश्वमित्र सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी, मोरी, नौगांव व पुरोला विकासखंड के सुदूरवर्ती गांवों से 63 महिला व पुरुष अश्वमित्रों ने प्रतिभाग किया। परियोजना अधिकारी डॉ. रंजीत सिंह एवं सहायक परियोजना अधिकारी प्रशांत कुमार ने ब्रूक इंडिया संस्था के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घोड़ा, खच्चर एवं गधों के कल्याण से अनेक परिवारों की आजीविका जुड़ी है, इसलिए इन पशुओं की देखरेख और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पशुपालन विभाग के अधिकारी कैलाश नेगी ने अश्वों में पाई जाने वाली प्रमुख बीमारियों कोलिक, सर्रा व टिटनेस के लक्षण, बचाव व उपचार पर जानकारी दी। इस अवसर पर ...