अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- दादाें, संवाददाता। गांव भवानीपुर निवासी रीतू देवी पत्नी बबलू ने थाना दादाें मे मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी शादी 6 वर्ष पूर्व बबलू पुत्र सुरेन्द्र निवासी भवानीपुर थाना दादों जिला अलीगढ़ के साथ हुई थी। बीते 17 दिसम्बर को घर की साफ-सफाई न करने तथा दहेज को लेकर मेरे साथ मेरी सास गुड्डू देवी, मेरी ननद रूवी कुमारी, ससुर सुरेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह, देवर भूरा कुमार और अजय कुमार ने मारपीट की तथा यह लोग छेड़छाड़ भी करते हैं।। मेरे माता-पिता गरीब है। जो दहेज नहीं दे सकते है। पीड़िता की तहरीर पर थाना दादाें पुलिस ने अश्लील हरकत व दहेज मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...