बलिया, अक्टूबर 11 -- नगरा। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को अश्लील हरकत करने के आरोप में सहायक अध्यापक समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला अनुदेशक की शिकायत पर अश्लील हरकत करने वाले अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि एक महिला अनुदेशक ने शिकायत की थी कि गजियापुर निवासी सहायक अध्यापक सुनील पिछले एक वर्ष से अश्लील कमेण्ट करने के साथ ही रास्ते में आते-जाते पीछा करता है। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से करने पर भी कोई असर नहीं हुआ। आरोप लगाया है कि गुरुवार को उसने मारपीट करने के साथ ही कपड़ा भी फाड़ दिया। सूचना मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इलाके के एक गांव के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनकी बहन अपने गांव के ...