बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- नरौरा, संवाददाता। पुत्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकत की घटना का विरोध और पुलिस में शिकायत पर आरोपियों ने पिता के साथ धारदार चाकू और लाठी डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पीड़ित पिता ने नरौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाए हैं कि उनकी दो पुत्रियां बेलोंन में ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए एक जन सेवा केंद्र पर गई थी। इसी दौरान सचिन निवासी परिहावली उनका पीछा कर पहुंच गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकत की। मामले की जब नरौरा थाने में शिकायत दर्ज कर लौट रहा था तो देर शाम सचिन व गौरव पुत्रगण नरोत्तम, निवासी परिहावली, आयुष निवासी रतनपुर और एक अन्य के साथ चारों ने घेर लिया। फिर धारदार चाकू व लाठी डंडे से मारना शुरू कर ...