रामपुर, जुलाई 22 -- पटवाई, संवाददाता। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि उसके देवर का रिश्ता होने के कारण एक युवक के घर आना जाना था। इस दौरान नंबर पर परिवारिक बात होने लगी। इस बीच एक महिला ने फोन करके आवश्यक कार्य के लिए उसे घर बुलाया। आरोप है कि घर बुलाकर उस पर अश्लील हरकत के लिए उकसाया गया। इस बीच उसके फोन पर अश्लील फोटू भेजे गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...