रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने नाना पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में चुटिया थाना में केस दर्ज कराया। उसने आरोप लगाया कि उसके नाना तीन साल से ऐसे हरकत करते आ रहे हैं। इसकी जानकारी उसने जब मां को दी तो युवती को डांट दिया गया। मां उसे और उसके भाई को एक हॉस्टल में लेकर रहती है। मां और पिता के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। दर्ज केस में युवती ने बताया है कि घटना का पता चलने पर पिता ने पढ़ने के लिए उसे बाहर भेज दिया। लेकिन वह घटना से परेशान होती रही। बाद में थाने में जाने का सोचा। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...