गोरखपुर, जनवरी 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलघाट थानाक्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक हरकत से सब हैरान हैं। इसके पहले भी तैनाती वाले विद्यालय में आरोपी शिक्षक ने ऐसी हरकत की थी और शिकायत सामने आने पर उसका तबादला कर दिया गया था। दोबारा नए स्कूल में भी उसने ऐसी ही हरकत की। इस बार छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी तो केस दर्ज कर जेल भेजा गया। व्यवहार में सुधार न लाने वाले शिक्षक से क्षुब्ध परिजनों ने भी किनारा कर लिया है। शिक्षक की इस हरकत से गुरु शिष्य का रिश्ता तार-तार हो गया है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में है। घटना से डरी छात्राएं स्कूल नहीं जा रही है और वह खुद को घर में कैद कर ली हैं। अभिभावकों में आक्रोश है और वे सवाल उठा रहे हैं कि पूर्व में शिकायतों के बावजूद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं ...