मेरठ, जून 7 -- कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती से अश्लील हरकतें करने वाले दूसरे पक्ष के युवक खिलाफ युवती के परिजनों ने थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राजकीय बाल सुधार गृह में भेज दिया। कंकरखेड़ा थाने की योगीपुरम चौकी क्षेत्र रोहटा रोड स्थित एक कालोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर मकान से थोड़ी दूर रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को वह काफी दिनों से परेशान कर रहा था। कई बार किशोर ने किशोरी से उसका मोबाइल नंबर भी लेने का प्रयास किया। गुरुवार को किशोरी बाजार से अपने घर जा रही थी। जहां रास्ते में आरोपित किशोर ने उसे रोका और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर दी। किशोरी ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी। पीड़ित परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को गिरफ्त...