मेरठ, मार्च 3 -- जानीखुर्द। बागपत चौराहे स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्र द्वारा छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अश्लील हरकत व छेड़छाड़ किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा व उसके परिजन न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। रविवार को पुलिस ने आरोपी छात्र का चालान कर कोर्ट में पेश किया। 20 फरवरी को बागपत चौराहे स्थित शिक्षण संस्थान के छात्र देव उत्कर्ष सागर ने संस्थान की छात्रा को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील हरकत की थी। छात्रा संस्थान में एमबीबीएस कर रही है। छात्रा को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। छात्रा पक्ष पर समझौते का दवाब बनाया जा रहा था। छात्रा ने घटना की रिपोर्ट आरोपी छात्र के खिलाफ जानी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने...