जौनपुर, फरवरी 20 -- केराकत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद गांव में गुस्साए परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी। मंगलवार रात परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने अचानक छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों की पिटाई की। बाद में कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया मामला संज्ञान में है जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...