बुलंदशहर, मई 1 -- गुलावठी। संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़ावक निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम चिड़ावक निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि मेरठ का रहने वाला अभिषेक उसके घर किस्त के रुपए लेने आया था। आरोपी ने उसे घर में अकेला जानकर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...