उन्नाव, नवम्बर 9 -- बांगरमऊ। नगर के एक मोहल्ला की रहने वाली किशोरी ने एक युवक के खिलाफ इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी बनाकर अश्लील व भ्रामक पोस्ट डालने तथा उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। किशोरी ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी है। किशोरी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हरदोई थाना बघौली क्षेत्र के सेमरा कला मेहरी गांव निवासी युवक करीब एक सप्ताह से उसकी फर्जी आईडी बनाकर गलत एवं भ्रामक पोस्ट डाल रहा है। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है। फर्जी व भ्रामक पोस्ट से उसका मानसिक उत्पीड़न भी किया गया है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...