बरेली, दिसम्बर 7 -- सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने साथियों संग ब्लैकमेल कर जबरन शादी कर ली और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। इस मामले में थाना प्रेमनगर में चार आरोपियों पर रिपोर्ट लिखाई गई है। प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व सुभाषनगर के अभय वर्मा से इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान हुई। अभय ने प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील क्लिप बना ली। जब उसने वीडियो डिलीट करने को कहा तो अभय ने 10 नवंबर को शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने मना किया तो वह शादी की बात कहने लगा और अपने साथी माधुरी कुमारी, जितन कुमार सिंह और मामा नितिन कुमार के साथ एक वकील के ऑफिस में ले गया। वहां आरोपियों ने दबाव बनाकर आर्य समाज विवाह के प्रमाणपत्र पर जबरन साइन करा लिए और उसकी 10वी...