पडरौना (कुशीनगर), जुलाई 27 -- यूपी के कुशीनगर में एक हिन्दू युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना और दो महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और धर्म परिवर्तन से पहले और बाद में बनाए गए आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने अपहरण और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसके मुताबकि करीब तीन वर्ष पहले नौरंगिया रोड पर मेलानगरी चौराहे के समीप किराये का कमरा लेकर वह पत्नी, तीन बेटियों और बेटे के साथ रहता था। वहीं उसकी दुकान थी। आरोप है कि वर्ष 2023 में उसकी नाबालिग बेटी को इस्तखार अंसारी प...