जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर।ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा की अश्लील फोटो खींच कर उसे ब्लैकमेल और यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मामले से जुड़े अहम साक्ष्य अदालत में पेश किए जा सकें। परसुडीह पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। गिरफ्तार शिक्षक की पहचान चंदन साह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना करीब पांच वर्ष पुरानी है। बिट्टू पर आरोप है कि वह छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था और इसी दौरान उसने छात्रा की अश्लील तस्वीर खींच ली थी। इसके बाद वह तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा। लंबे सम...